SSC CPO 2023: उम्मीदवारों के लिए ताजा अपडेट, 20 जुलाई से आवेदन शुरू, अक्टूबर में परीक्षा, जानें डीटेल

SSC CPO 2023: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commision) ने एसएससी सीपीओ भर्ती के लिए अधिसूचना जल्द ही जारी कर सकता है। एसएससी कैलेंडर के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।  13 अगस्त आवेदन की अंतिम तिथि है। दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्मड पुलिस फोर्सेस में सब-इंस्पेक्टर पद पर  उम्मीदवारों की भर्ती होगी।

 

ग्रेजुएट पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। न्यूनतम आयु सीमा 20 साल और अधिकतम 25 साल है। चयनित कैंडीडेट्स को लेवल 6 के अनुसार 35400 रुपये से लेकर 112400 रुपये का वेतन प्रदान किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन 2 चरणों में आयोजित हुई परीक्षाओं के आधार पर होगा, जिसमें पेपर 1 और पेपर 2 शामिल हैं। इसके अलावा मेडिकल परीक्षा और फिजिकल टेस्ट भी आयोजित होगा।

एसएससी सीपीओ परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर को होगा। एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा। इस दौरान 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसे पूरा करने के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होगा। अपडेट्स के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट को नियमित तौर पर विजिट करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *