LIC Investment Plan: जल्दी करें! LIC लेकर आया धमाकेदार प्लान, मात्र 45 रुपए निवेश कर बनाएं 25 लाख, करना होगा बस ये काम

LIC Investment Plan: बढ़ती महंगाई के बीच अगर आप भी पैसों की सेविंग नहीं कर पा रहे है तो LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) की कोई भी सेविंग स्कीम लीजिये और पैसों को मन चाहे जितना सेविंग के रूप में जमा करिए। क्योंकि आप सभी जानते है कि LIC की सभी स्कीम्स में सुरक्षा एवं रिटर्न दोनों की काफी अच्छे मिलते है। तो आइयें आज हम आपको इसकी एक नई पॉलिसी के बारें में बताते है जो सभी उम्र के लोगों के लिए बनाई गई है। इस पॉलिसी के तहत आप थोड़ा-थोड़ा निवेश करके भी आप एक मोटी रकम जमा कर सकते हैं। इस स्कीम का नाम है ‘एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी’ (LIC Jeevan Anand), इसके अंतर्गत आप रोजाना मात्र 45 रुपये बचाकर 25 लाख रुपये तक की मोटी रकम जमा कर सकते हैं। इतना ही नहीं रिटर्न के साथ-साथ इस पॉलिसी में और भी कई तरह के लाभ आपको मिलेंगे, जिसके बारें में आइए जानते हैं…

ऐसे पाएं 45 रुपए से 25 लाख रुपए
आपको जानकर हैरानी कि इस स्कीम के तहत आप लगभग 1358 रुपये हर महीने का जमा करके 25 लाख रुपये पा सकते हैं। इसे रोज के हिसाब से देखें तो आपको रोजाना 45 रुपये बचाने होंगे। LIC की ये बेहतरीन सेविंग्स आपको लंबे समय के लिए करनी होगी। जिससे आपको एक बड़ी रकम मिलने में आपको आसानी होगी। जैसे मान लीजिये आप अगर रोजाना 45 रुपये की बचत करते हुए 35 साल के लिए निवेश करते हैं, तो इस स्कीम के मैच्योरिटी पूरी होने के बाद आपको LIC की ओर से 25 लाख रुपये की रकम मिलेगी, जो सालाना करीब 16,300 रुपये बनेगी।

बोनस लाभ जोड़कर मिलता है इतना पैसा
इस स्कीम में अगर आप हर साल 16,300 रुपये का निवेश 35 साल तक करते हैं, तो कुल मिलाकर यह जमा राशि 5,70,500 रुपये हो जायेगी। वहीं पॉलिसी टर्म के अनुसार, इसमें बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख रुपया होगा, जिसके साथ मैच्योरिटी पीरियड के बाद आपको इस रकम में रिविजनरी बोनस 8.60 लाख रुपये और फाइनल बोनस 11.50 लाख रुपये जोड़कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं इस पॉलिसी की खास बात यह है कि इसमें आपको दो बार बोनस दिया जाता है, लेकिन शर्त है की आपकी पॉलिसी 15 साल की होनी जरूरी है।

टैक्स छूट नहीं, लेकिन मिलेगा राइडर-डेथ बेनेफिट 
LIC की जीवन आनंद पॉलिसी लेने वाले पॉलिसी होल्डर को किसी भी तरह की टैक्स छूट नहीं मिलती है। हालांकि, इसके बावजूद आपको इस स्कीम के तहत कई बेनेफिट्स मिलते है, इसमें 4 तरह के राइडर्स शामिल हैं, जो इस प्रकार है- 1. एक्सीडेंटल डेथ और डिसेबिलिटी राइडर, 2. एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर, 3. न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर , 4. न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर.

इस पॉलिसी की एक और ख़ास बात यह है कि इसमें मिलने वाले डेथ बेनेफिट लाभ के अंतर्गत यदि किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को पॉलिसी का 125 % डेथ बेनिफिट मिलेगा। वहीं, अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु पॉलिसी के मेच्योर होने से पहले ही हो जाती है, तो नॉमिनी को समय एश्योर्ड के बराबर पैसा मिलता है। ऐसे में आप भारतीय जीवन बीमा निगम की इस पॉलिसी को लेकर अपने जीवन में नया बदलाव ला सकते है और आर्थिक परेशानियों को दूर कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *